Kuldeep Yadav missing Former Team India captain MS Dhoni behind the stumps| Oneindia Sports

2021-05-12 1




Team India Chinaman bowler Kuldeep Yadav has been struggling since 2019 Cricket World Cup. Kuldeep Yadav is not a regular member of Team India now. and Also he is out of England Tour and Test team. Apart from that, Kuldeep Yadav was also not included against England. "Sometimes I miss that guidance because he (Mahi) has great experience. He used to guide us behind the wicket, kept screaming! We miss his experience. Rishabh is there now, the more he plays, the more input he will give in the future." Kuldeep told The Indian Express.

Kuldeep Yadav को MS Dhoni याद आ रहे हैं. अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं कुलदीप यादव. हाल ही में एक बयान में Kuldeep Yadav ने एमएस धोनी को याद किया है. दरअसल, इन दिनों कुलदीप यादव के टेस्ट टीम से बाहर होने पर सोशल मिडिया पर बवाल मचा है. कुलदीप यादव को टीम मैनेजमेंट मौका नहीं दे रहे हैं. टेस्ट में तो कम ही मौके मिले हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि पिछले पांच सालों में Kuldeep Yadav सिर्फ आठ टेस्ट मैच ही खेल पाए. हालाँकि, जब-जब कुलदीप यादव को मौके मिले. उन्होंने गेंदबाजी शानदार की. England के खिलाफ World Cup 2019 में पिटे जाने के बाद से इनका फॉर्म ही खराब हो गया. अब तो आईपीएल की प्लेइंग इलेवन में भी Kuldeep Yadav को जगह नहीं मिल रही है. देखते देखते नेशनल टीम से बाहर हो चुके हैं.

#KuldeepYadav #TeamIndia #MSDhoni